सांसद पप्पू यादव ने लाली यादव के परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा
सिवान (बिहार): सिसवन के सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को प्रखंड के चैनपुर गांव पहुंचे और हाल ही में अपराधियों की गोली का शिकार बने दिवंगत लाली यादव के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए परिवार को हर संभव सहयोग और न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लाली यादव की हत्या बेहद दुःखद है और प्रशासन को चाहिए कि आरोपियों के खिलाफ शीघ्र और कड़ी कार्रवाई करे। उन्होंने पीड़ित परिवार की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और कहा कि वे हर परिस्थिति में परिवार के साथ खड़े रहेंगे।