ध्यान के माध्यम से सकारात्मक और तनाव मुक्त मार्गदर्शन पर कार्यक्रम
✍️ प्रेरणा बुडाकोटी
रोहतक (हरियाणा): वैश्य तकनीकी संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस की ओर से “ध्यान के माध्यम से सकारात्मक और तनाव मुक्त मार्गदर्शन” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता ‘साइंस एवं स्प्रिच्युल्टी’ से श्री राजेंद्र अरोड़ा रहे। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अध्यापन कार्य में मैडिटेशन विद्यार्थियों के लिए लाभकारी हो सकता है और इससे अध्यापक एवं विद्यार्थियों के बीच संबंध और अधिक सकारात्मक बन सकते हैं।
अंत में प्रिंसिपल श्री संजीव गुप्ता एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर श्री राजन सरीन ने मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। वहीं, संस्था के प्रधान श्री विकास गोयल ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।