अपर महाप्रबंधक ने बनारस रेलवे स्टेशन का किया गहन निरीक्षण
वाराणसी (उत्तर प्रदेश): पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने शनिवार को अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बनारस रेलवे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) अजय सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) कौशलेस सिंह सहित सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण के क्रम में श्री शुक्ल ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे प्रथम प्रवेश द्वार पुनर्विकास कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन परिसर के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म संख्या 08 पर स्थित कार्यालयों, सेकेंड एंट्री के सामान्य यात्री हाल, टिकट काउंटर (आरक्षित/अनारक्षित), जन सहयोग काउंटर, मेटल डिटेक्टर, लगेज स्कैनर, ‘एक स्टेशन एक उत्पाद’ स्टॉल, डिजिटल चार्टिंग, साइनेंजेस, कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल डिस्प्ले के साथ मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, लिफ्ट और प्लेटफार्म संख्या 1 एवं 8 की सफाई और रख-रखाव की स्थिति की जांच की।
इसके बाद वे प्रथम प्रवेश द्वार के यात्री हाल, प्लेटफार्म संख्या 1 के स्टेशन भवन, आर.आर.आई. पैनल, सर्कुलेटिंग एरिया, एस्केलेटर और रेल कोच रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर रख-रखाव और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
श्री शुक्ल ने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं और स्टेशन की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

