मकेर में अवैध पशु तस्करी का भंडाफोड़, 13 मवेशी बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को मकेर थाना क्षेत्र से 13 मवेशी बरामद किए और चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई मकेर थाना पुलिस द्वारा रेवा घाट के पास की गई, जहां सघन वाहन जांच के लिए बैरिकेटिंग लगाई गई थी।
जांच के दौरान मकेर बाजार की ओर से आ रही एक महिंद्रा पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया। वाहन चालक अपने साथियों के साथ भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस बल की तत्परता से चारों को खदेड़कर पकड़ लिया गया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि पिकअप पर लदे मवेशियों को चोरी-छिपे पूर्णिया ले जाया जा रहा था।
तलाशी में वाहन के डाले से कुल 13 मवेशी बरामद हुए। पकड़े गए तस्करों ने खरीद-बिक्री एवं परिवहन से जुड़े कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए और न ही कोई संतोषजनक जवाब दे पाए। इसके बाद सभी मवेशियों को जब्त कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रामदयाल राय (फतानपुर, गरखा), काजू यादव, अर्जुन यादव और अनुज कुमार यादव (तीनों रामनगर, थाना केनगर, पूर्णिया) शामिल हैं। बरामदगी के आधार पर मकेर थाना कांड संख्या 225/25, धारा 317 (5) बीएनएस एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कार्रवाई में मकेर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। सारण पुलिस ने बताया कि अवैध पशु तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।