अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने शनिवार को बड़ी सफलता हासिल करते हुए अमनौर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव से एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान गोलू कुमार, पिता गुड्डू प्रसाद, निवासी पहाड़पुर, थाना अमनौर के रूप में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि गोलू कुमार अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल की सीट के नीचे देशी कट्टा और कारतूस छिपाकर कहीं बेचने की फिराक में है। सूचना के आधार पर अमनौर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान गोलू कुमार को मौके से पकड़ा गया और उसकी मोटरसाइकिल से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में वह हथियार के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
बरामद हथियार और कारतूस को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अमनौर थाना कांड संख्या 269/25, दिनांक 05.09.25, आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कार्रवाई जारी है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वह पूर्व में अमनौर थाना कांड संख्या 42/24 (धारा 395 भा.दं.सं. एवं 27 आर्म्स एक्ट) और कांड संख्या 43/24 (धारा 399/402/412 भा.दं.सं. एवं आर्म्स एक्ट) में भी नामजद अभियुक्त रह चुका है।
पुलिस टीम में अमनौर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पदाधिकारी व पुलिसकर्मी शामिल थे। सारण पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी है और इस तरह की त्वरित कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।