महम्मदपुर पंचायत में राजस्व महाअभियान शिविर, बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखंड के महम्मदपुर पंचायत भवन में शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचायत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और जमीन से संबंधित कागजात में सुधार कराने के लिए आवेदन जमा किया।
शिविर में पचास से अधिक लोगों ने अपनी जमाबंदी से जुड़ी त्रुटियों को दूर करने के लिए फॉर्म जमा किए। वहीं कुछ लोग जानकारी के अभाव में फॉर्म नहीं भर पाए, जिन्हें मौके पर मौजूद कर्मियों ने मार्गदर्शन दिया और आगे फॉर्म भरकर जमा करने की सलाह दी।
मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि महाअभियान के तहत अब तक लगभग 70 से 75 प्रतिशत लोगों को कागजात उपलब्ध कराए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी वाले मामलों में सबसे ज्यादा दिक्कत सामने आ रही है। चार-चार लोगों की साझेदारी वाले मामलों में अक्सर कागजात केवल एक व्यक्ति के पास रह जाते हैं और अन्य लोग वंचित रह जाते हैं।
शिविर में मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र उपाध्याय के साथ ही राजस्व कर्मचारी अमरेन्द्र भारती, पप्पू कुमार, मुन्ना कुमार, बालगोपाल मिश्रा और खुर्शीद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।