सीएम नीतीश कुमार ने किया 740 करोड़ की 432 विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
भोजपुर, 6 सितंबर 2025 — मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भोजपुर जिले में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने कुल 432 परियोजनाओं, जिनकी लागत ₹740 करोड़ 38 लाख है, का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इनमें सड़कों का चौड़ीकरण, स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम, नए मार्गों और बाईपास निर्माण के साथ-साथ पर्यटन और धार्मिक स्थलों का विकास भी शामिल है। परियोजनाओं में विशेष रूप से, तरारी के ग्राम देव में प्रसिद्ध सूर्य मंदिर के परिसर का भी विकास शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन क्षेत्रीय विकास को नई गति देगा और लोगों को प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं रिकॉर्ड समय में स्वीकृत की गई हैं, और इनके साथ ही काम शुरू भी कर दिया गया है। राज्य सरकार इन सब घोषणाओं को पूरी निष्ठा और संकल्प के साथ पूरा करने के लिये प्रतिबद्ध है।