सारण पुलिस ने चैन छिनतई व लूट के सात अपराधियों को दबोचा
सारण (बिहार): सारण जिले में लगातार बढ़ रही चैन छिनतई और लूट की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-1 के नेतृत्व में गठित विशेष अन्वेषण दल ने मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव स्थित आम के बगीचे से सात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, पांच चाकू, 6.65 ग्राम स्मैक और एक सोने की चैन बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपियों में मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय, पटना और मधुबनी जिलों के युवक शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने जिले के कई थानों में घटित चैन छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने एक मामले में छिनी गई चैन भी बरामद कर ली है और अन्य मामलों से जुड़े सामानों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पकड़े गए अपराधियों में कई का लंबा आपराधिक इतिहास है। इनमें अंकित कुमार, छोटु मिश्रा और संतोष तिवारी पर अलग-अलग थानों में कई कांड दर्ज हैं, जिनमें चोरी, छिनतई, डकैती की योजना बनाना और एनडीपीएस एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।
इस कार्रवाई में मढ़ौरा थानाध्यक्ष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा और डीआईयू प्रभारी धनंजय कुमार राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

