आपसी रंजिश और प्रेम प्रसंग में महिला की हत्या, एसपी ग्रामीण ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
सारण (बिहार): अमनौर थाना क्षेत्र में रविवार को घटी एक सनसनीखेज हत्या की घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में हुई घटना के बाद पीड़ित परिवार की ओर से दर्ज कराए गए फर्दबयान में बताया गया कि घर की बहु और उसकी बहन पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में बहु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामले में अमनौर थाना पुलिस ने कांड संख्या 264/25 दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना के पीछे पारिवारिक रंजिश और अवैध प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।
एसपी ग्रामीण ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि घटना से जुड़े सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम द्वारा भी कराई गई है।
अमनौर थाना पुलिस की टीम घटना की हर पहलू से जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा। फिलहाल क्षेत्र में शांति बनी हुई है और विधि-व्यवस्था सामान्य है।

