सारण पुलिस ने दहेज हत्या प्रकरण का किया सफल उद्भेदन, मृतिका सकुशल बरामद
सारण (बिहार): दहेज हत्या के एक मामले में सारण पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने न केवल मामले का सफल उद्भेदन किया बल्कि जिस लड़की को मृत घोषित मानकर हत्या की आशंका जताई जा रही थी, उसे सकुशल बरामद कर लिया।
जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को मढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक वादी ने आवेदन देकर संदेह जताया था कि दहेज को लेकर उसकी बहन की हत्या कर दी गई है और लाश को छिपा दिया गया है। इस मामले में मढ़ौरा थाना में कांड संख्या 525/25 दर्ज किया गया था। वहीं, इससे पूर्व मृतका के पति ने भी थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर शादी के नियत से गायब कर दिया है। इस आधार पर मढ़ौरा थाना कांड संख्या 508/25 दिनांक 15 जुलाई 2025 दर्ज किया गया था।
पुलिस ने मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया और अनुसंधान के क्रम में तथाकथित मृतिका को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद न्यायालय के समक्ष धारा 180 एवं 183 बीएनएसएस के तहत उसका बयान दर्ज कराया गया है।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वह प्रत्येक आपराधिक मामले में निष्पक्ष, त्वरित और प्रभावी अनुसंधान कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

