एटीएम लूट की बड़ी वारदात को सारण पुलिस ने किया विफल
सारण (बिहार): सक्रिय पुलिसिंग का उदाहरण देते हुए सारण पुलिस ने रविवार को परसा थाना क्षेत्र में एटीएम लूट की एक बड़ी घटना को विफल कर दिया। पुलिस की तत्परता से अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके और मौके से भाग निकले।
मिली जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त की देर रात परसा थाना अंतर्गत परसा बाजार बस स्टैंड के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम को काटकर लूटने का प्रयास किया जा रहा था। इसी बीच डायल–112 की टीम को सूचना मिली और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर छापामारी की। पुलिस की सक्रियता से अपराधियों की योजना नाकाम हो गई, हालांकि वे अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
सारण पुलिस ने बताया कि अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। जल्द ही संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस का कहना है कि वह जिले में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सक्रिय है और किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

