शराब पीते पकड़ा गया युवक, चैनपुर पुलिस ने भेजा जेल
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना पुलिस ने शराब पीने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान चैनपुर निवासी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि गश्त के दौरान आरोपी शराब के नशे में पाया गया। पूछताछ और मेडिकल जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को सिवान न्यायालय भेज दिया गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इससे क्षेत्र में शराबबंदी कानून को मजबूती मिलेगी।