नदी में डूबने से युवक की मौत, गांव में शोक की लहर
सिवान (बिहार): हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के धनौती हाता गांव में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में 48 वर्षीय दिलीप राम की नदी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि दिलीप राम बसंत नगर बाजार जाने के लिए दहा नदी तैरकर पार कर रहे थे। इसी दौरान गहरे पानी में चले जाने से वे डूब गए।
शनिवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी किनारे शव को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुअनि सोहन मिश्र और सअनि सुधीर कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेजा गया।
दिलीप राम के निधन की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र हैं – योगेन्द्र राम, विशाल कुमार और विकास कुमार राम। इनमें से केवल योगेन्द्र विवाहित हैं। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार की दोपहर शव को पैतृक गांव लाया गया, जहां श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है और लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए जुटे रहे।