चैनपुर में लाली यादव की हत्या के बाद पसरा सन्नाटा, बाजार बंद, माहौल तनावपूर्ण
सिवान (बिहार): चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम हुई गोलीबारी की घटना में स्थानीय निवासी दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की हत्या के बाद मंगलवार को पूरे इलाके में गम और आक्रोश का माहौल रहा। वारदात के अगले दिन बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं और सामान्य दिनों में जहाँ भारी भीड़भाड़ रहती थी, वहाँ सन्नाटा पसरा रहा।
मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस सुरक्षा घेरे में मृतक का शव उनके घर पहुँचाया गया। शव पहुँचते ही पूरे गाँव में कोहराम मच गया। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मृतक की पत्नी, बेटा और बेटी का रो-रोकर बुरा हाल था। आसपास के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने में जुटे रहे, लेकिन परिवार का दर्द शब्दों से परे था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद पूरे गाँव में शोक की लहर है और लोग इसे बेहद निंदनीय बताते हुए अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
इधर पुलिस प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में गश्ती तेज कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है और अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।