राजस्व महाअभियान के तहत शिविर, बड़ी संख्या में लोगों ने कराया समस्याओं का समाधान
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भीखपुर पंचायत भवन परिसर में सोमवार को राजस्व महाअभियान के तहत विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और अपने जमीन से जुड़े मामलों का समाधान कराया।
शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि, नक्शा सुधार सहित कई राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा किया गया। अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि इस तरह के शिविरों का आयोजन सरकार द्वारा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों को अपने राजस्व संबंधी कार्यों के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने कहा कि शिविर से न केवल लोगों का समय बचेगा बल्कि जमीनों के रिकॉर्ड को भी अद्यतन करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने आगे कहा कि राजस्व महाअभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करना और जमीन विवादों को सुलझाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इस अभियान का लाभ उठाएँ और अपने राजस्व संबंधी कार्यों को समय पर पूरा कराएँ।
ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें काफी राहत मिली है और उनकी समस्याओं का समाधान आसान हो गया है। शिविर में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने लोगों को जरूरी जानकारी दी और उनके आवेदन पर तुरंत कार्रवाई की।

