सिसवन प्रखंड में अलग-अलग घटनाओं में युवती की मौत, किशोर व कई लोग घायल
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार को अलग-अलग घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। कहीं सांप के काटने से एक युवती की मौत हो गई तो वहीं दूसरी ओर एक किशोर गंभीर रूप से अचेत हो गया। इसके अलावा सड़क हादसों में बाप-बेटा और एक बच्चा घायल हो गए।
चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ पंचायत के वीरती गांव में सांप के काटने से स्नेहा कुमारी नामक युवती की मौत हो गई। मृतका स्थानीय निवासी भोला महतो की पुत्री थी। परिजनों के अनुसार, स्नेहा को घर में ही सांप ने काट लिया, जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र भारती पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
इसी बीच सिसवन थाना क्षेत्र के पंचमवा गांव में सांप के डंसने से 14 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार अचेत हो गया। नीतीश, स्थानीय निवासी नरेश महतो का पुत्र है। वह खेत की ओर गया था, तभी सांप ने काट लिया। परिजनों ने तत्काल उसे सिसवन रेफरल अस्पताल पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
वहीं, सिसवन टोला इसोपुर में बाइक से गिरकर एक बाप-बेटा घायल हो गए। घायलों की पहचान छठू राम के पुत्र राजेंद्र राम और उनके बेटे अजय कुमार के रूप में हुई है। दोनों का इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराया गया।
इधर तिलौता गांव के पास एक बाइक की टक्कर से प्रमोद सिंह का पुत्र यश कुमार घायल हो गया। उसे भी उपचार के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लगातार हो रही इन घटनाओं से इलाके में चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि सांप के डंसने पर तुरंत इलाज की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि ऐसी घटनाओं में जान बचाई जा सके।