बंदर से बचाव के चक्कर में बाइक सवार दंपति घायल
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के सिसवन-ताजपुर मुख्य सड़क पर सोमवार को बंदर से बचाव करने के प्रयास में एक बाइक सवार दंपति हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटना में मांझी थाना क्षेत्र के माझी निवासी मोहम्मद शकील मियां तथा उनकी पत्नी रुखसाना खातून घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, दंपति अपनी मोटरसाइकिल से सिसवन की ओर जा रहे थे, तभी अचानक सड़क पर बंदर आ गया। शकील ने बाइक को बचाने की कोशिश की, लेकिन असंतुलन के कारण दोनों गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।