नगर नियोजन अधिकारी ₹4 लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
हैदराबाद: तेलंगाना एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को रियासत में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए रंगारेड्डी जिले के नरसिंगी नगरपालिका कार्यालय में तैनात नगर नियोजन अधिकारी मणिहरिका को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि अधिकारी ने लेआउट रेगुलराइजेशन योजना (एलआरएस) के तहत एक भूखंड की मंजूरी दिलाने के नाम पर ₹10 लाख की रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद आरोपी अधिकारी पर नजर रखी जा रही थी। आवेदक से तयशुदा रकम का एक हिस्सा यानी ₹4 लाख की राशि लेते ही एसीबी की टीम ने छापेमारी कर मणिहरिका को धर दबोचा। मौके पर रिश्वत की राशि भी बरामद की गई।
इस कार्रवाई के बाद एसीबी ने नरसिंगी नगरपालिका कार्यालय की तलाशी ली, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और रिकॉर्ड भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है। अब यह जांच की जाएगी कि अधिकारी ने और किन-किन मामलों में इस तरह की अनियमितताएं की हैं।
स्थानीय लोगों और नगर निकाय से जुड़े कर्मचारियों के बीच इस गिरफ्तारी से खलबली मच गई है। एलआरएस की मंजूरी के लिए लोगों को लंबे समय से हो रही परेशानियों के बीच इस कार्रवाई को आमजन ने राहत भरी खबर बताया।
एसीबी ने साफ किया है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है और भविष्य में भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।