छपरा में रैपिड एक्शन फोर्स ने बढ़ाया जनता का विश्वास, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च
सारण (बिहार): छपरा शहर में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) सक्रिय दिखी। सोमवार को 114 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स ने गड़खा थाना परिसर में शांति समिति के सदस्यों, समाजसेवियों और पंचायतों के बुद्धिजीवियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक का उद्देश्य पुलिस-पब्लिक संबंधों को मजबूत करना और लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जागरूक करना था।
बैठक का नेतृत्व आरएएफ के डिप्टी कमाण्डेन्ट पुनीत कुमार भारद्वाज और निरीक्षक प्रभात कुमार पंकज ने गड़खा थाना प्रभारी के साथ मिलकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शांति समिति सदस्य और समाजसेवी उपस्थित रहे। बैठक के बाद आरएएफ ने गड़खा थाना क्षेत्र के संवेदनशील इलाकों — गरखा बसंत रोड, गरखा-चिरांद रोड, खोदाई बाग रोड, छपरा रोड, अख्तियारपुर चौक और हकमा मोड़ — में फ्लैग मार्च निकाला और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को कड़ा संदेश दिया।
डिप्टी कमाण्डेन्ट पुनीत कुमार भारद्वाज ने जानकारी दी कि रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ की विशेष इकाई है, जिसे दंगों, भीड़ नियंत्रण और कानून-व्यवस्था की गंभीर परिस्थितियों से निपटने के लिए गठित किया गया है। यह एक शून्य प्रतिक्रिया बल है, जो संकट की स्थिति में तुरंत मौके पर पहुँचकर जनता में सुरक्षा और विश्वास की भावना पैदा करती है।
उन्होंने आगे बताया कि रैपिड एक्शन फोर्स संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी सक्रिय है और महिला कर्मियों की भागीदारी इसे और प्रभावी बनाती है। उन्होंने कहा कि 114 बटालियन पूर्व में भी कई जनकल्याणकारी कार्यक्रम कर चुकी है और आगे भी इसी तरह के आयोजन होते रहेंगे। इन अभियानों का मकसद आम नागरिकों के बीच बल के प्रति विश्वास बढ़ाना और इसकी जिम्मेदारियों से लोगों को अवगत कराना है।