योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह को “तुलसी योग विभूषण सम्मान
लखनऊ (बिहार): योग और भारतीय संस्कृति को वैश्विक पहचान दिलाने में निरंतर योगदान देने वाले योगकुलम के संस्थापक मनीष प्रताप सिंह को प्रतिष्ठित “तुलसी योग विभूषण सम्मान 2025” से अलंकृत किया गया। यह सम्मान तुलसी सेवा परिवार ट्रस्ट द्वारा आयोजित भव्य समारोह में विधायक नीरज बोरा और भाई श्री दिलीप जी के कर-कमलों से प्रदान किया गया।
सम्मान ग्रहण करते हुए मनीष प्रताप सिंह भावुक हो उठे। उन्होंने कहा—
“यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि योगकुलम परिवार और उस धरोहर ‘योग’ का है, जिसकी जड़ें भारत की आत्मा में बसी हैं। भारतीय संस्कृति और साधना की यह परंपरा हमारी पहचान है और इसे आगे बढ़ाने का हमारा संकल्प और भी दृढ़ हुआ है।”
पिछले एक दशक से योगकुलम ने हजारों साधकों को प्रशिक्षित कर स्वास्थ्य और संतुलित जीवन की राह दिखाई है। संस्था ने न केवल आम लोगों को योग से जोड़ा है बल्कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया है। हाल ही में योगकुलम के छात्र अमन शुक्ला ने दो स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया।
“तुलसी योग विभूषण सम्मान 2025” मनीष प्रताप सिंह के अथक परिश्रम, सामाजिक प्रतिबद्धता और योग को जन-जन तक पहुँचाने के उनके प्रयासों की स्वीकृति है। यह सम्मान न केवल योगकुलम बल्कि पूरे योग समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और नई पीढ़ियों को भारतीय संस्कृति से जुड़ने की राह दिखाएगा।
योगकुलम परिवार ने इस उपलब्धि को सामूहिक प्रयासों की जीत बताते हुए सभी सहयोगियों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।