तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से खड़े ट्रक के उड़े परखच्चे, बाल - बाल बचा चालक
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: छपरा–सिवान मुख्य मार्ग (एनएच-531) पर दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोनिया लाइन होटल के समीप शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार डोरीगंज से बालू लोड कर सिवान के मैरवा जा रही ट्रक का चालक सोनिया लाइन होटल के पास गाड़ी खड़ी कर शौच के लिए चला गया था। इसी दौरान सिवान की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक हाइवा ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस समय ट्रक चालक वाहन के अंदर मौजूद होता, तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।
घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर जुट गए और पुलिस को इसकी जानकारी दी। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।