सिसवन प्रखंड में 250 जीविका दीदियों को मिली 10-10 हजार की सहायता, महिलाओं के स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के गयासपुर पंचायत में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत गुरुवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 250 जीविका दीदियों को डीबीटी के माध्यम से 10-10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी गई। योजना का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए अधिकारियों ने कहा कि इस योजना से लाभान्वित होकर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकेंगी और परिवार की आय में वृद्धि कर सकेंगी। बताया गया कि प्रारंभिक 10 हजार रुपये की राशि के बाद लाभुक महिलाओं को व्यवसाय की प्रगति के आधार पर 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर बीपीएम संदीप कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद यादव, सतीश कुमार सिंह, स्वेता कुमारी, मीना देवी, सुनीता देवी, फूलचन देवी और अनिता देवी सहित कई पदाधिकारी व महिलाएं मौजूद थीं।