लोजपा नेता रईस खान गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
सिवान (बिहार): सिवान जिले के सिसवन प्रखंड स्थित ग्यासपुर गांव में रविवार की सुबह पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने लोजपा (रामविलास) नेता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के आवास पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान रईस खान को गिरफ्तार कर लिया गया और घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए।
सूत्रों के अनुसार छापेमारी में एके-47 रायफल, कारतूस और अन्य आधुनिक हथियार जब्त किए गए हैं। तलाशी के दौरान कई लोग मौके से भाग निकले, जबकि रईस खान समेत कुछ अन्य लोगों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया।
छापेमारी के वक्त जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एसटीएफ के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे। मकान के कोने-कोने की तलाशी ली गई और बरामद हथियारों की जांच फॉरेंसिक स्तर पर कराई जा रही है, ताकि यह पता चल सके कि इनका इस्तेमाल किन-किन आपराधिक घटनाओं में हुआ है।
घटना की सूचना फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और ग्यासपुर समेत आसपास के गांवों में चर्चा का माहौल रहा। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रईस खान से पूछताछ की जा रही है और उसके आपराधिक नेटवर्क के बारे में गहन छानबीन जारी है। जल्द ही मामले का विस्तृत खुलासा किया जाएगा।