सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र: निर्वाचक सूची तैयार करने हेतु प्रमंडलीय समीक्षा बैठक
सारण (बिहार): सारण प्रमंडल, छपरा में आज गुरुवार को 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक सूची तैयार करने के संबंध में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना से प्राप्त निर्देशों के आलोक में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडल आयुक्त, सारण प्रमंडल, श्री राजीव रौशन ने की। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी (पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, गोपालगंज, सिवान एवं सारण) और क्षेत्रीय उप निदेशक शिक्षा, सारण एवं तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर सहित उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं आयुक्त के सचिव उपस्थित रहे।
बैठक में श्री राजीव रौशन ने बताया कि दिनांक 30 सितंबर 2025 को सर्वसाधारण की जानकारी हेतु दैनिक समाचार पत्रों में आम सूचना प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार राज्य के ऐसे शिक्षक जो अर्हता तिथि 1 नवंबर 2025 से ठीक पहले छह वर्ष के भीतर कम से कम तीन वर्ष नियमित या तदर्थ आधार पर पूर्णकालिक शिक्षक के रूप में कार्यरत रहे हों, तथा उनका संस्थान माध्यमिक विद्यालय या उससे उच्च स्तर का हो और वे सामान्य रूप से निर्वाचन क्षेत्र में निवास करते हों, वे 03-सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचक बनने के लिए पात्र होंगे।
पात्र शिक्षक प्ररूप-19 के आवेदन पत्र को संबंधित सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी या नामित अधिकारी के कार्यालय में दिनांक 6 नवंबर 2025 तक व्यक्तिगत रूप से अथवा संस्थान प्रमुख के माध्यम से जमा कर सकते हैं। प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन दिनांक 25 नवंबर 2025 को किया जाएगा। इसके उपरांत दिनांक 10 दिसंबर 2025 तक दावे और आपत्तियाँ प्राप्त की जाएँगी। प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर अंतिम निर्वाचक सूची 30 दिसंबर 2025 को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रकाशित की जाएगी।
प्रमंडलीय आयुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार उपर्युक्त सभी कार्रवाई समयबद्ध तरीके से संपन्न की जाए।