मतदाता जागरूकता अभियान: बच्चा-बच्चा करे पुकार, वोट डालना है अधिकार
सारण (बिहार): सारण जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आम जनता को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के माध्यम से छात्रों और ग्रामीणों को मतदान का महत्व समझाया जा रहा है।
मश्रख प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय अरना, इसुआपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आता नगर मकेर के प्लस टू उच्च विद्यालय केतुकानंदन, मांझी के बंगरा और इसुआपुर के खोभारी साह उच्च विद्यालय में छात्रों के बीच मतदाता शपथ का आयोजन किया गया। छात्रों ने शपथ ग्रहण कर मतदान के प्रति अपने दायित्व और अधिकार को गंभीरता से समझने का संकल्प लिया।
वहीं मांझी, सोनपुर, दिघवारा सहित अन्य प्रखंडों के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका एवं सहायिका ने गांवों में रैली आयोजित की। रैलियों के दौरान ग्रामीणों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और आगामी विधानसभा चुनाव में अवश्य मतदान करने का आह्वान किया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल मतदान के प्रति जागरूकता फैलाना है, बल्कि प्रत्येक नागरिक में लोकतांत्रिक जिम्मेदारी निभाने की भावना को भी मजबूत करना है।
इस प्रकार सारण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान ने सभी वर्गों में चुनावी भागीदारी बढ़ाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई है।