सिसवन में रास्ते के विवाद में घायल महिला की मौत, गांव में मातमी सन्नाटा
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के जेलर साहब का मठिया गांव में पिछले दिनों रास्ते के विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में घायल महिला संजू देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना में कुल 10 लोग घायल हुए थे, जिनमें संजू देवी की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं गुरुवार की रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद शुक्रवार को दिन में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। मौत की सूचना के बाद गांव और परिजनों में कोहराम मच गया। संजू देवी के दो लड़के और दो लड़कियां हैं, जो मां के गुजरने के बाद अनाथ हो गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि संजू देवी गरीब परिवार से थीं और उनके निधन के बाद परिवार की स्थिति और भी खराब हो जाएगी।
इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में पहले से ही तनाव था, जो इस मारपीट की बड़ी घटना में बदल गया।