मशरक थानाध्यक्ष हुए लाइन हाजिर, अनुशासनहीनता व लापरवाही का आरोप
सारण (बिहार):वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने कर्तव्य में घोर लापरवाही, आदेश उल्लंघन और अनुशासनहीनता के आरोप में मशरक थानाध्यक्ष उप निरीक्षक रणधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र, सारण में लाइन हाजिर कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस उप-महानिरीक्षक, सारण क्षेत्र के अनुमोदन के बाद की गई।
जांच में पाया गया कि मशरक थाना कांड संख्या-367/25 में गिरफ्तार अभियुक्त की अग्रसारण प्रक्रिया में गंभीर लापरवाही बरती गई। इसके साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा कनीय अधिकारियों को मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान न करने और थाना संचालन को उनके भरोसे छोड़ देने जैसी बातें सामने आईं। यह आचरण उनके पद व दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता और आदेश उल्लंघन का परिचायक माना गया।
इतना ही नहीं, इससे पूर्व भी थानाध्यक्ष पर मशरक थाना कांड संख्या-299/25 के अभियुक्त की अदला-बदली और पुलिस निरीक्षक, मशरक अंचल के साथ अनुशासनहीन व्यवहार जैसे आरोपों पर स्पष्टीकरण मांगा गया था, जिसका अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया।
सारण पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही, आदेश उल्लंघन या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस बल से अपेक्षा की जाती है कि वे कानून व्यवस्था की रक्षा, जनता की सुरक्षा और पारदर्शी पुलिसिंग के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करें।