जय संगा कार्यक्रम के तहत एकमा पहुँचे सांसद रूड़ी, हुआ भव्य स्वागत
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: छपरा के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी मंगलवार को जय संगा कार्यक्रम के तहत एकमा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान नगर पंचायत के मिलन रेस्टोरेंट में गाजे-बाजे और फूलों की वर्षा के बीच उनका भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रूड़ी ने जय संगा अभियान की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि कार्यकर्ताओं को गाँव-गाँव जाकर इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाना चाहिए। उन्होंने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जनता से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
इस मौके पर लोजपा के पूर्व प्रत्याशी कामेश्वर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह ने सांसद का चांदी का मुकुट और फूलमाला पहनाकर सम्मान किया। समर्थकों ने एक स्वर में उन्हें एकमा विधानसभा से टिकट देने की मांग की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री सिंह ने कहा कि 2025 के चुनाव में जीतने के बाद एकमा में डिग्री कॉलेज की स्थापना कराई जाएगी। उन्होंने वर्तमान और पूर्व विधायकों पर विकास कार्य नहीं कराने का आरोप लगाया और बताया कि उन्हें केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का आशीर्वाद प्राप्त है।
स्वागत समारोह में दीनेश सिंह, विजय सिंह, जयप्रकाश सिंह उर्फ हरि जी सहित हजारों लोग मौजूद रहे।