7 अक्टूबर को विशाल जुलूस के साथ आरंभ होगा चमरहियां बजरंग बली मेला
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी प्रखंड के चमरहियां बाजार में चार दिवसीय बजरंग बली मेला की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। मेला समिति की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई। समिति के अध्यक्ष राजमंगल सिंह ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम बजरंग बली की विधिवत पूजा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद 7 अक्टूबर को विभिन्न गांवों से आने वाले विशाल झंडा जुलूस के साथ मेले की औपचारिक शुरुआत होगी, जो 10 अक्टूबर तक चलेगा।
मेले को भव्य बनाने के लिए समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस दौरान मीना बाजार, झूले और विभिन्न प्रकार की दुकानों को सुव्यवस्थित ढंग से लगाने की तैयारी की जा रही है। इस बार दुधारू पशुओं की खरीद-बिक्री को प्रोत्साहन देने का भी निर्णय लिया गया है, जिससे किसानों और पशुपालकों को लाभ मिल सके।
तैयारियों की बैठक में सुरेंद्र तूफानी, नन्हें सिंह, मुन्ना सिंह, छत्रपति सिंह, पारस यादव, संजय राम, कमलेश राम, अर्जुन सिंह, कमाख्या सिंह और अरुण सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।