सरकारी योजना के पौधे और एंगल चोरी, ग्रामीणों ने थाने में दी शिकायत
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के भट्ठा गांव में मंगलवार की रात असामाजिक तत्वों ने सरकारी योजना के तहत लगाए गए पौधों और लोहे की एंगल चोरी कर ली। बुधवार को गांव के ही निवासी ऋतिक वर्मा ने इस संबंध में मांझी थाने में आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
आवेदन में ऋतिक वर्मा ने बताया कि कुछ ही दिन पूर्व उनके खेत में सरकारी योजना के तहत पौधरोपण और लोहे की एंगल लगाई गई थी। बीती रात असामाजिक तत्वों ने करीब 15 लोहे की एंगल की चोरी कर ली और लगाए गए लगभग 400 पौधों में से 200 पौधों को उखाड़कर फेंक दिया।
मामले पर पूछे जाने पर मांझी थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।