वांछित अपराधी राजा यादव हथियार सहित गिरफ्तार
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर सक्रिय पुलिसिंग के तहत अपराधियों की धरपकड़ अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को एसटीएफ टीम और दाउदपुर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या और पुलिस पर हमले जैसे गंभीर मामलों में वांछित अपराधी राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजा यादव एकमा थाना क्षेत्र के राजपुर टोला का निवासी है और लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट, चोरी और अवैध हथियार रखने जैसे कई मामले दर्ज हैं। ताजा कार्रवाई में दाउदपुर थाना कांड संख्या 234/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तारी अभियान में दाउदपुर थाना पुलिस के पदाधिकारी और कर्मी के साथ-साथ एसटीएफ की टीम भी शामिल रही। पुलिस का कहना है कि राजा यादव के आपराधिक इतिहास की विस्तृत जांच की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी से इलाके में अपराधियों में खलबली मच गई है।
सारण पुलिस ने बताया कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।