सिसवन में राजस्व महाअभियान के तहत शिविर आयोजित
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के भीखपुर पंचायत के जगदीशपुर और रामपुर पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान कराया।
शिविर में दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि सहित विभिन्न राजस्व मामलों का निस्तारण किया गया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को राजस्व संबंधी जानकारी भी दी गई और आवश्यक कार्रवाई की गई। इस दौरान करीब 700 आवेदन ऑनलाइन लिए गए।
अभियान के तहत जमीन सुधार से जुड़ी सेवाओं के साथ-साथ अन्य राजस्व सुविधाएं भी लोगों को उपलब्ध कराई जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों को काफी राहत मिली।