राजस्व महा अभियान: मैरवा और सिसवन में लगे शिविर, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान
सिवान (बिहार): मैरवा और सिसवन प्रखंड में राजस्व महा अभियान के तहत सोमवार को राजस्व शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर अपनी समस्याओं का निपटारा कराया। मैरवा प्रखंड में आयोजित शिविर में जमाबंदी त्रुटि सुधार और ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान लोगों को आवश्यक दस्तावेजों के लिए सहायता भी दी गई और अधिकारियों ने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया।
इसी क्रम में सिसवन प्रखंड के सिसवां कला पंचायत भवन में भी राजस्व शिविर आयोजित हुआ। यहां दाखिल-खारिज, जमाबंदी त्रुटि जैसे राजस्व से जुड़े मामलों का निपटारा किया गया। अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि राजस्व महा अभियान का उद्देश्य जमीन संबंधी कार्यों को सरल बनाना और लोगों को त्वरित राहत प्रदान करना है। ग्रामीणों ने इन शिविरों का लाभ उठाकर अपने लम्बित मामलों का समाधान कराया और सरकार की इस पहल की सराहना की।