पूर्व मुखिया रामावती देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी प्रखंड के मटियार पंचायत अंतर्गत तिवारी टोला में पूर्व मुखिया रामावती देवी की 14वीं पुण्य तिथि धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह, डॉक्टर अमित कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता सुधाकर मिश्रा, जदयू नेता जय प्रकाश महतो, धनंजय ठाकुर, ललन तिवारी, भीम यादव, लाल बाबू यादव, वेद विद्यालय संचालक विश्वजीत पाण्डेय और समाजसेवी मुनमुन सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी ने रामावती देवी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके सामाजिक कार्यों को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि रामावती देवी ने अपने जीवनकाल में समाज सेवा और परोपकार के क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का संकल्प लिया और समाजहित में कार्य करने का वादा किया।