हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 की तैयारी तेज, जिलाधिकारी ने बनाए 13 कोषांग
छपरा, 17 सितम्बर 2025
हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला 2025 के सफल आयोजन की तैयारियां जोर पकड़ चुकी हैं। इस वर्ष मेला का शुभारंभ 3 नवंबर को होगा जबकि समापन 4 दिसंबर को किया जाएगा। मेला की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर ने 13 कोषांगों का गठन किया है। प्रत्येक कोषांग के लिए वरीय एवं नोडल पदाधिकारी नामित किए गए हैं, जिनके सहयोग के लिए कई अन्य पदाधिकारी भी शामिल किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर टाइमलाइन आधारित कार्ययोजना के अनुरूप कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। स्वागत समिति, उद्घाटन एवं समापन समारोह, सांस्कृतिक कार्यक्रम, साफ-सफाई और पेयजल आपूर्ति, बैरिकेडिंग व घाट सुरक्षा, अस्थाई विद्युतीकरण, प्रदर्शनी एवं दुकान अनुश्रवण, आउटडोर कार्यक्रम, चिकित्सा, विधि व्यवस्था, प्रचार-प्रसार, सीएसआर और स्मारिका कोषांगों के लिए अलग-अलग अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।
इस वर्ष मेले में आकर्षण बढ़ाने के लिए कई विशेष आयोजन होंगे। इनमें "सोनपुर आइडल" नामक सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता शामिल है, जिसमें शीर्ष तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा घुड़दौड़, सोनपुर लिटरेरी फेस्टिवल, पुस्तक मेला, बॉलीवुड कलाकारों का टॉक शो "क्राफ्ट", गंगा आरती, डॉग शो और सैंड आर्ट फेस्टिवल भी आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी इन आयोजनों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें ताकि मेले को भव्य और यादगार बनाया जा सके।
बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, सिविल सर्जन, विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सोनपुर अनुमंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।