राजद युवा नेता राजू रुद्र यादव का ऐलान, माँझी विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा पर बढ़ी सियासी सरगर्मी
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: माँझी विधानसभा की राजनीति में एक नई हलचल पैदा हो गई है। राजद के युवा नेता राजू रुद्र यादव ने ऐलान किया है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव माँझी से लड़ेंगे। सेना की नौकरी से लौटने के बाद उन्होंने अपनी बहन को जिला परिषद चुनाव जिताकर राजनीति में कदम रखा था और तब से ही युवाओं के मुद्दों को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं। अब उनकी यह घोषणा महागठबंधन और एनडीए दोनों खेमों में बेचैनी बढ़ा रही है।
पत्रकारों से बातचीत में राजू रुद्र यादव ने कहा कि उनका जीवन का एकमात्र लक्ष्य माँझी में “कृष्ण राज” की स्थापना करना है। उन्होंने बाहरी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मशरक और मढ़ौरा से आकर माँझी के मतदाताओं को गुमराह करने वालों को जनता इस बार सबक सिखाएगी। मांझी की जनता यहां के नेताओं से ही असुरक्षित है। अब उन्हें भागना है और मांझी को इन नेताओं से सुरक्षित करना है। जैसे मै सेना में रह कर देश को सुरक्षित रखा, उसी तरह यहां की जनता को भी सुरक्षित करना मेरा पहला कर्तव्य है। उन्होंने वर्तमान विधायक पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके कार्यकाल में कोई ठोस विकास नहीं हुआ है।
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी सुधांशु रंजन पर तंज कसते हुए राजू रुद्र ने कहा कि जब वे एमएलसी का चुनाव जीत नहीं सके तो विधानसभा क्षेत्र में फिर से उनका आमना-सामना होना तय है। इस मौके पर मौजूद समर्थकों ने राजू रुद्र यादव के फैसले का स्वागत किया और उन्हें अपना आशीर्वाद देने की बात कही।
माँझी विधानसभा में स्थानीय बनाम बाहरी नेतृत्व की बहस पहले से ही तेज रही है। ऐसे में राजू रुद्र यादव का मैदान में उतरना न केवल चुनावी समीकरण बदल सकता है बल्कि युवाओं को भी बड़ी भूमिका में ला सकता है। उनकी सक्रियता और बेबाकी ने माँझी की सियासत में उन्हें एक अलग पहचान दिला दी है।