शराब तस्करी का भंडाफोड़, 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): "नशा मुक्त सारण" अभियान के तहत सारण पुलिस ने मंगलवार की देर रात सोनपुर थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया तथा शराब तस्करी में प्रयुक्त एक चारपहिया वाहन को जप्त कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 सितम्बर की रात सोनपुर थाना को सूचना मिली कि एक उजले रंग का महिन्द्रा वाहन, जिसमें गुप्त तहखाना बना है, छपरा से हाजीपुर की ओर जा रहा है और उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब तस्करी कर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्रिभुवन चौक के पास नाकाबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान जब उक्त वाहन को रोकने का संकेत दिया गया तो चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी में कुल 83.07 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई। साथ ही वाहन को जप्त कर लिया गया और तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रत्नेश कुमार सिंह, पिता टिगन सिंह, निवासी पचगछिया वार्ड संख्या-14, थाना बथनामा, जिला सीतामढ़ी के रूप में हुई है।
इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या-941/25, दिनांक 16.09.2025, धारा 30(ए) बिहार उत्पाद शुल्क अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।