पंजाब में बिहारी मजदूरों पर हमले से आहत जनसुराज, उदयशंकर सिंह ने जताया दुख
सारण (बिहार): पंजाब में बिहार के मजदूरों और छात्रों के साथ हो रही मारपीट और पलायन को लेकर जनसुराज के प्रमंडल प्रभारी उदयशंकर सिंह ने गहरी पीड़ा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की धरती रही है, जहां सभी को सम्मान और सत्कार मिलता आया है, लेकिन आज उसी पंजाब में बिहारी मजदूरों को मारकर भगाया जा रहा है, जो बेहद शर्मनाक और दिल को चोट पहुंचाने वाली बात है।
उन्होंने कहा कि बिहार में किसी को भैया कहना आदर और सम्मान का प्रतीक है, लेकिन पंजाब में यही शब्द मजाक उड़ाने और तिरस्कार का माध्यम बना दिया गया है। सोशल मीडिया पर जब पंजाब में बिहारी छात्रों और मजदूरों के साथ हिंसा की खबरें सामने आईं तो यह खबर न सिर्फ चौंकाने वाली थी बल्कि गहरा सदमा देने वाली भी थी।
उदयशंकर सिंह ने बठिंडा के एक विश्वविद्यालय में बिहारी छात्रों से मारपीट की घटना को गंभीर बताते हुए बिहार सरकार से इस मामले पर कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और वहां पढ़ने वाले छात्रों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि देश के लगभग हर राज्य में बिहारी मजदूरों और युवाओं को प्रताड़ना का शिकार होना पड़ता है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर अब तक ठोस कदम उठाने में नाकाम रही है। रोजगार के नाम पर केवल दिखावा किया जा रहा है, जिसके कारण पलायन की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है।
जनसुराज नेता ने आश्वासन दिया कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो बिहार में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, कल-कारखानों की स्थापना की जाएगी और राज्य से होने वाले पलायन पर पूरी तरह से लगाम लगाया जाएगा।