विकास सिंह का दावा— बिहार में जन सुराज की सरकार बनना तय, एकमा में नवंबर के बाद बदलेगा नजारा
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही नेताओं की गतिविधियां तेज हो गई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी दलों के नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता तेज कर दी है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अब चरम पर है।
इसी बीच एकमा विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के संभावित प्रत्याशी विकास सिंह से जब उनके विचार पूछे गए तो बातचीत करते हुए अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूरा भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि बिहार में जन सुराज की सरकार बनना तय है और नवंबर महीने के बाद एकमा का नजारा ही कुछ अलग होगा।
उन्होंने कहा कि इस बार जाति और समुदाय के नाम पर मतदाता को बरगलाने का प्रयास सफल नहीं होगा। जनता अब पूरी तरह जागरूक है और जाति-सम्प्रदाय की संकीर्ण भावना से ऊपर उठकर मतदान करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि दबंग और बाहुबली होना किसी नेता की ताकत नहीं है, बल्कि जनता का समर्थन ही उसकी असली शक्ति होती है।
विकास सिंह ने एनडीए और महागठबंधन दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि इन दोनों गठबंधनों के शासनकाल में भ्रष्टाचार, चोरी-छिनतई और बदहाल सड़कें ही जनता की पहचान बन गई हैं। एकमा क्षेत्र की स्थिति इतनी खराब है कि कई गांवों में लोग सड़कों पर यात्रा करते समय हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। वर्तमान विधायक द्वारा क्षेत्र में कोई ठोस विकास कार्य नहीं कराया गया है।
उन्होंने कहा कि दो गठबंधन की चक्की में पिस रही बिहार की जनता को जन सुराज पार्टी के रूप में इस बार बेहतर विकल्प मिला है। जन सुराज की सरकार बनते ही पलायन पर रोक लगाना, शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही विधवा पेंशन बढ़ाकर दो हजार रुपये करना भी उनकी योजना में शामिल है।
उन्होंने दावा किया कि एकमा की जनता बदलाव का मन बना चुकी है और नवंबर के बाद यहां की राजनीति की तस्वीर बदल जाएगी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्हें हर समुदाय से भरपूर सहयोग मिलने का भरोसा भी जताया।