मांझी स्वास्थ्य केंद्र के प्रयास से मानसिक रूप से बीमार महिला अपने परिवार से मिली
सारण (बिहार): मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के बाद बच्ची को जन्म देने वाली मानसिक रूप से बीमार महिला अपने परिवार से मिल पाई। यह संभव हुआ स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार और उनकी टीम के अथक प्रयासों से। लंबे समय से परिवार से बिछड़ी महिला को परिजनों से मिलाने का क्षण बेहद भावुक रहा और वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
स्वास्थ्य कर्मी अनिल कुमार ने बताया कि परिजनों से मिलन के दौरान का दृश्य देखकर सभी भावुक हो उठे। महिला को 16 सितंबर 2025 की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर मांझी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। प्रसव के बाद डॉक्टरों ने पाया कि महिला मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रही है। बातचीत के दौरान मिली अधूरी और अस्पष्ट जानकारी के आधार पर डॉ. रोहित कुमार ने उसके परिवार की तलाश शुरू की।
लगभग एक सप्ताह तक अधिकारियों और स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन चलती रही और आखिरकार महिला के परिवार का पता मिल गया। डॉक्टर ने अपने निजी कोष से एम्बुलेंस की व्यवस्था कर जच्चा-बच्चा को विशेष सुरक्षा के साथ कैमूर जिले स्थित उनके घर तक पहुंचवाया।
डॉ. रोहित कुमार ने बताया कि मांझी स्वास्थ्य केंद्र में एक सप्ताह तक दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और पौष्टिक आहार भी दिया गया। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की यह पहल इंसानियत और सेवा भाव का मिसाल बन गई।