हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार
सारण (बिहार): सारण पुलिस ने भगवान बाजार थाना क्षेत्र में हुए विक्की कुमार हत्याकांड मामले में एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय से शुक्रवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 14 अगस्त को छोटका दादा साहेब के मजार के दक्षिण स्थित सेमल के पेड़ के पास गांव के कुछ व्यक्तियों ने विक्की कुमार की हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक के परिजनों के फर्द बयान पर थाना कांड संख्या 459/25, दिनांक 15.08.25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
अनुसंधान के दौरान प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने नामजद आरोपी नन्हक राय, पिता-गोवर्धन राय, साकिन-दौलतगंज, थाना भगवानबाजार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
गिरफ्तारी की कार्रवाई थानाध्यक्ष भगवानबाजार थाना और अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने संयुक्त रूप से की। सारण पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस हर संभव कदम उठा रही है।