18 सितंबर को छपरा में नियोजन कैम्प, 25 महिला अभ्यर्थियों का होगा चयन
सारण (बिहार): अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के तत्वावधान में 18 सितंबर 2025 को नियोजन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह कैम्प नियोजनालय परिसर (बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर, काजरिया टाइल्स के सामने) में होगा।
नियोजन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस कैम्प में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) छपरा द्वारा बीमा सखी के 25 रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयन के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं उत्तीर्ण और आयु सीमा 18 से 60 वर्ष निर्धारित है।
चयनित महिला अभ्यर्थियों को ₹7000 मासिक वेतन के साथ प्रोत्साहन राशि (इंसेंटिव) भी दिया जाएगा। कार्यक्षेत्र सारण जिला रहेगा।
नियोजन कैम्प में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का निबंधन nsc.gov.in पोर्टल पर अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार घर बैठे ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं या नियोजनालय कार्यालय में भी यह सुविधा उपलब्ध है। कैम्प स्थल पर भी ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था की जाएगी।
सरकार की इस पहल से सारण की महिला अभ्यर्थियों को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है।