त्योहारी बाजार में खादी और हस्तनिर्मित उत्पादों की रौनक, सारण में “स्वदेशी अपनाओ अभियान” की शुरुआत
सारण (बिहार): जिले में इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर त्योहारी बाजार में खादी और हस्तनिर्मित उत्पादों की खास रौनक देखने को मिलेगी। उद्योग विभाग, बिहार के निर्देश पर जिला उद्योग केन्द्र, सारण छपरा द्वारा “सेवा पर्व” (17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025) के तहत स्वदेशी अपनाओ अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वदेशी उत्पादों से जोड़ना और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सार्थक कदम बढ़ाना है।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र ने बताया कि इस दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में क्विज और डिबेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है, जिनका विषय भविष्य में आत्मनिर्भर भारत बनाने पर केंद्रित है। अब तक पी.एम. श्री हाई स्कूल अमनौर, लोकनायक जयप्रकाश सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा और गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक सिल्हौड़ी, मढ़ौरा में सफल आयोजन संपन्न हो चुका है।
इसके अलावा 27 सितंबर से आगामी पूरे त्योहारी सीजन में बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड और KVIC के सहयोग से खादी वस्त्रों और हस्तनिर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी। इन प्रदर्शनी स्टॉलों में खादी के कपड़ों से लेकर स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित सामान तक उपलब्ध रहेंगे। खास बात यह है कि उपभोक्ताओं को इन वस्तुओं पर 50 प्रतिशत तक की आकर्षक छूट भी मिलेगी।
दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले में कम से कम तीन बड़े आकर्षक पंडालों के पास उद्योग विभाग के विशेष पंडाल लगाए जाएंगे। इन पंडालों को भारतीय और बिहार की सांस्कृतिक धरोहर और परंपरा के अनुरूप सजाया जाएगा। सर्वश्रेष्ठ पंडालों को विभाग की ओर से ₹25,000, ₹15,000 और ₹5,000 के पुरस्कार दिए जाएंगे।
सारण जिले में इन पंडालों के संभावित स्थान तय किए गए हैं — नगरपालिका चौक (सदर, छपरा), गढ़ देवी मंदिर (मढ़ौरा) और महेश्वर सिंह चौक (सोनपुर)।
इस अभियान से उम्मीद जताई जा रही है कि त्योहारों के बीच खादी और हस्तनिर्मित उत्पाद न केवल लोगों की पसंद बनेंगे, बल्कि स्थानीय कारीगरों और स्वदेशी उद्योगों को भी नई पहचान और मजबूती मिलेगी।