एसएसपी का औचक निरीक्षण, 45 पुराने कांड चिन्हित — माह के अंत तक निष्पादन का लक्ष्य
सारण (बिहार): वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण ने बुधवार को भेल्दी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना की विधि-व्यवस्था, अभिलेखों और लंबित कांडों की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में सभी अनुसंधानकर्ताओं के कार्यों का परीक्षण कर एसएसपी ने अनुसंधान की गुणवत्ता और समय-सीमा में निष्पादन पर विशेष बल देने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान 45 पुराने कांडों को चिन्हित किया गया और इन्हें इस माह के अंत तक निष्पादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि लंबित मामलों का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित करना सभी अनुसंधानकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी होगी।
इसके साथ ही आगामी दशहरा पर्व और विधानसभा चुनाव-2025 को ध्यान में रखते हुए विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। एसएसपी ने कहा कि सारण जिले के सभी थानों में विशेष समीक्षा एवं औचक निरीक्षण अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं ताकि आमजन को शीघ्र न्याय और बेहतर पुलिसिंग उपलब्ध हो सके।