नीतीश कुमार ने 301 करोड़ की 59 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण
भागलपुर (बिहार): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सन्हौला प्रखंड के अरार-धुआवे पंचायत स्थित श्री चंडिका मिश्री लाल कृष्ण प्रसाद माध्यमिक उच्चतर प्लस टू विद्यालय परिसर में कुल 301 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से 59 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया।
इनमें 43 योजनाओं का उद्घाटन 141.99 करोड़ रुपये की लागत से तथा 16 योजनाओं का शिलान्यास 159.71 करोड़ रुपये की लागत से किया गया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार प्रारंभ से ही सबके उत्थान और विकास के लिए काम कर रही है। किसी की उपेक्षा नहीं की गई है और बिहार लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि “आपसी सहयोग और भाईचारे से ही राज्य आगे बढ़ेगा। सरकार के प्रयासों और जनता के सहयोग से बिहार एक नए आयाम को छू रहा है।”
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय सदानंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।