शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर दर्जनों शिक्षक हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती सह शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मांझी प्रखंड के चंदउपुर स्थित सामुदायिक भवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दर्जनों शिक्षकों को अंगवस्त्र, डायरी, पेन और बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया।
समारोह का संयोजन सामाजिक कार्यकर्ता राकेश सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने किया तथा इसकी अध्यक्षता हरेंद्र सिंह ने की। वक्ताओं ने अपने संबोधन में वर्तमान शिक्षकों से संस्कारयुक्त शिक्षा देने और पुरातन संस्कृति को आत्मसात करने का सुझाव दिया।
कार्यक्रम को ललन सिंह, अरुण सिंह, गजेन्द्र सिंह, चंद्रकांत सिंह, मंजू सिंह, किरण कुमारी, गणेश पंडित तथा स्वामीनाथ सिंह ने संबोधित किया। संचालन सकलदीप सिंह ने किया।

