माँझी कृषि विज्ञान केन्द्र में उर्वरक अनुज्ञप्ति हेतु आयोजित 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन प्रशिक्षण के प्रथम बैच का समापन
सारण (बिहार): मांझी कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में 21 अगस्त से शुरू उर्वरक खाद के लाइसेंस के लिए आयोजित पंद्रह दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को सम्पन्न हो गया। प्रशिक्षण में सारण जिले के कुल बारह प्रखण्ड के 40 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। 15 दिन से चल रहे इस कार्यक्रम मे प्रशिक्षणार्थियों को पोषक तत्व से संबंधित विषय पर विभिन्न कृषि विज्ञान केन्द्रों एवं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के वैज्ञानिकों के अलावा सारण जिले के कृषि से संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस का भी आयोजन किया गया। समापन अवसर पर 37 प्रशिक्षणार्थियों के बीच सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ. संजय कुमार राय ने कहा कि पोषक तत्व प्रबंधन स्थाई पद्धति है जो पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति को मिट्टी और फ़सल की आवश्यकताओं के साथ संतुलित करती है ताकि उत्पादन को बढ़ाया जा सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके। उन्होंने बताया कि इसमें जैविक और रसायनिक उर्वरक, खाद, हरी खाद और जैव उर्वरकों का एकीकृत उपयोग शामिल है, जो मिट्टी के स्वास्थ्य को बनाए रखने, फ़सल की गुणवत्ता और पैदावार में सुधार करने के साथ साथ पर्यावरण प्रदूषण को भी कम करने में मदद करता है।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से अनुरोध किया कि यहाँ से प्राप्त जानकारी से वह बाक़ी किसानों को भी जागरूक करें और पर्यावरण में संतुलन बनाए रखे ताकि आने वाली पीढ़ी भी हमारे प्राकृतिक संसाधनों का अच्छी तरीक़े से उपयोग कर सके। उद्यान विशेषज्ञ डॉ. जितेन्द्र चंद्र चंदोला ने “समेकित” शब्द का अर्थ विस्तार से समझाते हुए बताया कि पोषक तत्व प्रबंधन में जैविक, रसायनिक और स्थानीय संसाधनों का संतुलित उपयोग ही खेती को टिकाऊ बना सकता है। डॉ. सुषमा टम्टा ने बताया कि एक मुट्ठी मिट्टी में लाखों सूक्ष्म जीवाणु पाए जाते हैं जिनको हमें संरक्षित करना बहुत ही ज़रूरी है तथा वो कम जुदाई तथा फसलों की सीधी बुआई द्वारा किया जा सकता है। डॉ. विजय कुमार ने मिट्टी की जाँच पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत में शामिल प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वो भी किसानों को रासायनिक खादों का समेकित उपयोग करने एवं जैविक उर्वरकों का उपयोग बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।