बाल कटवाने गया किशोर दो दिन से लापता, परिजन परेशान
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड के मटियार गांव से रविवार को नाई की दुकान पर बाल कटवाने गया किशोर दो दिनों बाद भी घर नहीं लौटा है। इस घटना से परिजन परेशान हैं और किसी अनहोनी की आशंका से चिंतित होकर मांझी थाना पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
जानकारी के अनुसार मटियार वार्ड नंबर 10 निवासी मोहन कुमार महतो का 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार, जो आठवीं कक्षा का छात्र है, रविवार 28 सितंबर की दोपहर करीब 11 बजे बाल कटवाने के लिए मटियार चट्टी स्थित नाई की दुकान गया था। लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं आया। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में उसकी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
दो दिन गुजर जाने के बाद भी बच्चे का सुराग न मिलने पर परिजन परेशान हैं। प्रिंस के पिता मोहन कुमार महतो ने मांझी थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की खोजबीन की गुहार लगाई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि उनका बेटा गोरे रंग का है, छोटे बाल हैं और घटना के समय उसने नीले रंग का जींस पैंट और असमानी धारी वाला शर्ट पहन रखा था।
मांझी थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोर की खोज शुरू कर दी है। वहीं गांव में बच्चे के लापता होने की खबर फैलते ही दहशत और बेचैनी का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे बेटे के सकुशल लौट आने की दुआ कर रहे हैं।