शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
सिवान (बिहार): सिसवन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के भागर गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद सिवान न्यायालय भेज दिया गया है। सिसवन थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और इसके विरुद्ध कार्रवाई निरंतर जारी है।

