रघुनाथपुर में राधा अष्टमी पर श्रीराम जानकी मंदिर में अखंड संकीर्तन यज्ञ, साधु-संतों का जमावड़ा
सिवान (बिहार): रघुनाथपुर प्रखंड के रघुनाथपुर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में राधा अष्टमी के अवसर पर आयोजित अखंड संकीर्तन यज्ञ में साधु-संतों का विशाल जमावड़ा लगा। यज्ञ मंडप परिसर में साधु-संतों के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
यज्ञ समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई। साधु-संत अपनी साधना में लीन रहे, वहीं मंच से प्रवचन के दौरान श्री श्री 1008 श्री देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि संत साधना से विश्व कल्याण और समाज में सद्भावना कायम रहती है। उन्होंने कहा कि संतों के दर्शन मात्र से प्राणी को मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन का उद्देश्य पूर्ण होता है।
इस धार्मिक आयोजन में अयोध्या से आए संत कृष्णकांत दास त्यागी, श्री पहलाद दास जी महाराज, श्री परमानंद दास जी महाराज, रामदास जी महाराज, ब्रजेश जी महाराज और बालक दास जी महाराज सहित दर्जनों संत शामिल हुए। साधु-संतों के आगमन से मंदिर परिसर भक्ति और आध्यात्मिकता से सराबोर हो गया।
ग्रामीणों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और इसे दिव्य अनुभव बताया।

